सनोखर में आयोजित कार्तिक मेले के चौथे दिन शनिवार को जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में साहिबगंज, पाकुड़ भागलपुर ,गोड्डा, पूर्णिया, मुंगेर, कटिहार और कहलगांव के प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया l उद्घाटन विधायक पवन कुमार यादव ने किया l सोलो डांस में कहलगांव के प्रिंस और रुपेश संयुक्त रूप से प्रथम रहे। समूह नृत्य में कहलगांव के समूह ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे l युगल नृत्य में कहलगांव के ब्रदर्स लवर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l भागलपुर के साकेत सिंह व शुभम परासर जज थे l वहीं रविवार को आचार्य पंडित गोविंद शर्मा के सानिध्य में यजमान दंपति अंकित टेकरीवाल और स्वाती सपना टेकरीवाल द्वारा पूजन व हवन किया गया एवं भगवान कार्तिकेय, देवी लक्ष्मी, श्री गणेश, देवी सरस्वती एवं भगवान भोले के स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मेला कमेटी के अर्जुन केशरी, नितीन भगत, निक्कु महतो, आकाश गुप्ता, छोटेलाल सिंह, त्रिपुरारी सिंह, भीम साह के साथ समिति के सभी सदस्य सफल आयोजन में लगे रहे।
समूह नृत्य में कहलगांव अव्वल;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]