Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मानस सद्भावना सम्मेलन को लेकर रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने की। बैठक में आयोजन की रूपरेखा व तैयारी पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल तक मानस सत्संग सद्भावना सम्मेलन नहीं किया जा सका। इस बार सद्भावना समिति ने आयोजन करने का निर्णय लिया है। सम्मेलन में प्रवचन के लिए किन्हें आमंत्रित किया जाय इस पर चर्चा हुई। नौ दिवसीय मानस सत्संग सद्भवना सम्मेलन 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी। सचिव संदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अरूण कुमार शुक्ला, हरिकिशेर सिंह, प्रणव कुमार दास, रत्नाकर झा, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।