मारवाड़ी पाठशाला समिति (वित्ती कमेटी) की 16 नवंबर को बैठक होगी। बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि मारवाड़ी कॉलेज में बनी महिला विंग में कौन सा कोर्स चलाया जाये। इस संबंध में सीसीडीसी डा. अतुल चन्द्र घोष ने पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय को जारी पत्र के बाद नौ लोगों की कमेटी बनाई गई है। जिसके अध्यक्ष प्रतिकुलपति हैं और शेष अन्य आठ लोग इसके सदस्य हैं। जिसमें विश्वविद्यालय और समिति के लोग शामिल हैं।
सीसीडीसी ने बताया कि इसमें भवन का हैंडओवर करना है। इसके अलावा इसमें वोकेशनल कोर्स चलाना है, इसी को लेकर इस बैठक में चर्चा होनी है। सोमवार को प्रतिकुलपति डा. रमेश कुमार और कुलसचिव गिरिजेश नंदन कुमार भवन का निरीक्षण करने गये थे। उन लोगों ने वहां जगह, क्षमता और सुविधाओं का जायजा लिया और कितने कोर्स सुविधानुसार चलाये जा सकते हैं, इस पर चर्चा की।