भागलपुर। शुक्रवार को भी एक बार फिर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर टीम का सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्ठी गांव में कैंसर जांच का शिविर लगा। टीम प्रभारी डॉ. स्नेहिल स्नेहा व डॉ. प्रशांत कुमार ने कैंसर स्क्रीनिंग कराने को आये ग्रामीणों की जांच की। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की भागलपुर की टीम लीडर सह डीटीओ डॉ. स्नेहिल स्नेहा ने बताया कि 66 लोगों के मुंह की जांच (ओरल स्क्रीनिंग) की गयी। इनमें से 37 महिलाओं का ओरल स्क्रीनिंग व इन 37 में से 31 महिलाओं के स्तन की जांच व 8 महिलाओं के सर्वाइकल की जांच की गयी। इनमें से 12 लोगों में ओरल कैंसर के शुरूआती लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि अगर ये लोग गुटखा, तंबाकू, खैनी का सेवन करना तत्काल प्रभाव से बंद कर देते हैं तो बिना किसी दवा के इनके मुंह में से कैंसर का असर खत्म हो जाएगा। नहीं तो अगले पांच से दस साल बाद इन्हें ओरल कैंसर हो सकता है। उन्होंने बताया कि 12 में से एक मरीज जो कि गोराडीह निवासी था, उसे पहले से ही कन्फर्म कैंसर था, जबकि एक महिला को पैप स्मीयर जांच के लिए पुन: बुलाया गया है। साथ ही 12 लोगों पर अगले तीन माह तक निगरानी की जाएगी।
सुल्तानपुर भिट्ठी में कैंसर स्क्रीनिंग, 14 में मिले शुरूआती लक्षण;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]