Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस (महिला, पुरुष) प्रतियोगिता रविवार को हुई। महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में एसएम कॉलेज की सोनी कुमारी पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान भी एसएम कॉलेज की अल्पना कुमारी और तीसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की काजल कुमारी रही। टीम चैंपियनशिप में पहले स्थान पर एसएम कॉलेज भागलपुर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम रही। महिला टीम को जीरोमाइल चौक पर हरी झंडी दिखाकर डीएसडब्ल्यू डा. योगेंद्र ने रवाना किया। महिला खिलाड़ी जीरोमाइल से सबौर कॉलेज तक गई।