एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय और सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा और सृष्टि समाज अध्यक्षा रूपाली सिन्हा ने फीता काटकर किया।
एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल 660 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया था। जिसमें 405 लोगों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया जिनमे 350 महिलाएं है। जीवन ज्योति चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद कोलहतकर और डीबी आई फाउंडेशन कोलकाता और उनके दल द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज अपना सेवा योगदान दे रही है।