सीएमएस उच्च विद्यालय में बुधवार को 50वीं जिला स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी दक्षता, सृजनशीलता व मेधा का प्रदर्शन अपने प्रदर्शित मॉडल के जरिये किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीपीओ नीतेश कुमार आदि ने किया। इस मौके पर डीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी के जरिये बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिलता है और पुरस्कृत होने वाले बच्चों का हौसला बढ़ता है। प्रदर्शनी के तहत आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संजीव कुमार, नीरज कुमार, सुनीता कुमारी, श्वेता मालिनी, अंजली कुमारी, मो. इमरान आजाद, बीडी मिश्रा, राजेश मोहन एवं डॉ. पवन किशोर शरण रहे। प्रतियोगिता के संचालन में मनीष कुमार, संदीप कुमार, सच्चिदानंद सिंह आदि की मौजूदगी रही।
प्रोजेक्ट का नाम प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र व स्कूल का नाम
सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी में उन्नति ओंकार, डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर रोशन कुमार, सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर
पर्यावरण अनुकूल सामग्री आनंद कुमार, आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव हर्ष राज, सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कुणाल कुमार, सूर्यमल उच्च विद्यालय सुल्तानगंज निकिता गोस्वामी, आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर
परिवहन एवं नवाचार शशांक राज, सीएमएस उच्च विद्यालय भागलपुर आयुष कुमार दिनकर, गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर
पर्यावरण संबंधी चिंताएं प्राची कुंअर, डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर अंकेश आनंद, आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर
वर्तमान नवाचार के साथ विकास माही कुमारी, चंपा देवी बालिका उ. वि. पीरपैंती सोमाशीष कुंद, आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर
हमारे लिए गणित गरिमा आंगिक, गणपत राय सलारपुरिया एसवीएम श्रेजा भारती, डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर