सबौर । प्रखंड के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान में 40 वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर ने फतेहपुर को 2-0 से हराया।
गुरुवार को उद्घाटन मैच में एसटी क्लब भागलपुर बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें एसटी क्लब भागलपुर की टीम विजय रहा। पहला गोल प्रथम हाफ के 24 वें मिनट में विल्सन ने किया और दूसरा गोल एसटी क्लब के ही तरफ से दूसरे हाफ के 20 वें मिनट में नसीम टुडू ने किया। उद्घाटन ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद जयप्रकाश मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश यादव, थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मंडल, विजय भास्कर इत्यादि मौजूद थे। मैच निर्णायक की भूमिका कुंजय शर्मा, जितेंद्र कुमार जीतू, दशरथ ने किया।