भागलपुर, | मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानों की संख्या बढ़ेगी। अभी 29 दुकानें बनायी गई है। वेंडिंग जोन में स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से दुकानें बनायी जा रही हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन बना रही एजेंसी को मायागंज में दुकानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
दरअसल, यहां काम कर रही एजेंसी ने 29 दुकानों का निर्माण करने के बाद काम बंद कर दिया है। जब नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया तो वहां और भी काफी जगह उपलब्ध पायी गई। मायागंज चौक से बरारी रोड और अस्पताल की बाउंड्री से सटाकर और भी दुकानों का निर्माण कराया जा सकता है। इसलिए नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियर को निर्देश दिया है कि मायागंज में उपलब्ध खाली जमीन पर कियॉस्क यानी दुकानों की संख्या बढ़ायी जाय। इसके बाद ही सभी दुकानों को हैंडओवर लिया जाएगा। दुकानें हैंडओवर लेने के बाद टाउन वेंडिंग कमेटी की अनुशंसा के अनुसार दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच बड़ी संख्या में लोग मायागंज वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित कराने के लिए नगर निगम से संपर्क कर रहे हैं। जब तक दुकानों को हैंडओवर नहीं ले लिया जाता है तब तक किसी को दुकान आवंटित नहीं किया जायेगा।