गढ़पुरा, हसनपुर चीनी मिल के गेट एरिया के किसानों की बैठक मालीपुर दुर्गा स्थान परिसर में हुई। इसमें गन्ना उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मिल प्रबंधन से गढ़पुरा, छौड़ाही एवं हसनपुर प्रखंड के गेट एरिया के किसानों को जरूरत के अनुसार चालान की आपूर्ति करने की मांग की। इसके अलावा अन्य मांगों में गन्ना का मूल्य आठ सौ रुपए प्रति क्विंटल करने, मिल से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उपयुक्त मशीन लगाने, गेट एरिया के गन्ना उत्पादक किसानों के परिवार के सदस्य को मिल में नौकरी देने, मिल से निकलने वाली मैली किसानों को मुफ्त देने समेत आठ मांग शामिल है। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता रामकशोर प्रसाद ने की। मौके पर किसान विद्यानंद राय, अजय कुमार राय, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, विजय शंकर सिंह, अजीत कुमार राय, नकुल महतो, चंद्रमौली पाठक, मनोज कुमार साहू, मोहम्मद सुभाण, राजेश पाठक, राजीव कुमार पाठक, रामाशीष महतो, आमोद सिंह, बैजनाथ राय, राजेश कुमार राय आदि मौजूद थे।
किसानों की बैठक में उठी गन्ने की मूल्यवृद्धि की मांग;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]