बांका। गुरुवार को बांका के आरएमके मैदान पर जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के दुसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार एवं शारीरिक शिक्षा के अधीक्षक द्वारा विजेता प्रतिभागियों और टीमों को पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 बालक और बालिकाओं का कब्बड़ी, खोखो के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। फुटबॉल के फाइनल मैच में बालक वर्ग के फुल्लीडुमर प्रखंड की टीम ने कटोरिया को हराया वहीं बालिका वर्ग में चांदन प्रखंड की टीम ने कप पर कब्जा जमाया।खोखो के बालक वर्ग में रजौन प्रथम स्थान पर रहा तो बालिका में बांका प्रखंड ने बाजी मारी। कब्बडी का मैच भी काफी रोचक रहा। इसके बालक और बालिका दोनों की वर्ग में बांका प्रखंड टीम ने अपनी जीत दर्ज की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एम आर डी उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता का सफल ढंग से संचालन करने का श्रेय सभी शारीरिक शिक्षकों को दिया विशेषकर विजयंत कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, चंदन कुमार, हरीश गांगुली ,पंकज कुमार ,संतोष कुमार,गंगेश त्रिवेदी, यशवंत सिंह श्रीकांत पांडे, चंद्रकमल,नितेश जितेंद्र,मोनू कुमार, रितु, कामना सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों एवं कई खेल प्रेमियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने भी आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया है इससे बच्चों के खेल के प्रति उत्साह में भी बढ़ोतरी हुई है।
तरंग खेल प्रतियोगिता 2022 फुटबॉल मैच के फाइनल के साथ हुआ संपन्न;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]