भागलपुर। जिले के विभिन्न कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में जल्द ही वार्डन, शिक्षक, लेखापाल, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया आदि मिलेंगे। इसके लिये 10 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। जिले में संचालित कस्तूरबा विद्यालय में इस बार वार्डन के 12, भाषा विषयों के लिए 14 शिक्षकों की बहाली होगी। वहीं, विज्ञान और गणित विषय के 19, सामाजिक विज्ञान के 19 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के कस्तूरबा विद्यालय संभाग के प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि लेखापाल के चार, अनुसेवक के तीन, रात्रि प्रहरी के 22, मुख्य रसोइया के 10 और सहायक रसोइया के 28 पदों पर भी बहाली होगी। 10 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वार्डन और शिक्षक बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। इसमें डीएलएड, बीएड या शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया आदि पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और इंटर निर्धारित की गई है। इन पदों पर अगर किसी दो अभ्यर्थी के समान अंक होंगे, तो इंटर पास अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।