अंगधात्री नवरात्र महापर्व 22 जनवरी से, होंगे विविध आयोजन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। अंगधात्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के तत्वावधान में अंगधात्री नवरात्र महापर्व का आयोजन 22 से 31 जनवरी तक होगा। कार्यक्रम बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पिछले प्रशाल में होगा। 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रधान कलश एवं सभी यजमानों द्वारा दिए जा रहे कलश की स्थापना व चंडी पाठ का संकल्प, पूजन, पीठ पूजन एवं शाम सात बजे आरती होगी।

23 से 27 जनवरी तक सुबह नौ बजे से कलश पूजन, चंडी पाठ एवं शाम सात बजे से आरती होगी। 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से कलश पूजन, पाठ व माता अंगधात्री के प्रतिमा की स्थापना तथा रात्रि में निशा पूजा होगी। 29 जनवरी को सुबह महाष्टमी पूजन, पाठ, रंगोली एवं शाम सात बजे से दीप महायज्ञ और भजन संध्या होगी। 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से महानवमी पूजन, हवन एवं कन्या भोजन होगा। 31 जनवरी को सुबह महादशमी पूजन, विसर्जन व पीठ के आचार्य द्वारा माता का आशीर्वाद जयंती वितरण होगा।