कोलगंग सिक्सर को हरा  फाइनल में पहुंचा नवभारत कहलगांव;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कहलगांव। एकचारी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट  टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को कोलगंग सिक्सर और नवभारत कहलगांव के बीच खेला गया। नवभारत कहलगांव ने कोलगंग सिक्सर को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलगंग सिक्सर  ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाये। जवाब में नवभारत की टीम 19वें ओवर में   5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन  ऑफ द मैच का खिताब   विजयी टीम के  अमर सिंह को दिया गया। जिसने  बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण   विकेट झटके। अंपायरिंग टिंकू और टनटन ने की। कमेंटरी संजीत पाठक तथा अमित चौबे तो  स्कोरर रवि पटेल और चेतन थे।

सलेमपुर पंचायत 13 रन से विजयी

 कहलगांव। नवभारत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट  का आठवां लीग मैच सलेमपुर पंचायत और रामपुर पंचायत के बीच खेला गया। रामपुर पंचायत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सलेमपुर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में  9 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में रामपुर पंचायत की टीम निर्धारित 15 ओवर 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब सलेमपुर पंचायत के दीपक को दिया गया। जिसने  24 गेंदों का सामना कर शानदार 40 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए l अंपायर की भूमिका में प्रदुमन और बादशाह  थे l कमेंट्री  रियन आर्या तो  स्कोरर पेरू और  सौरव थे।

 राजमहल की टीम छह विकेट से विजयी

 कहलगांव। शिवनारायणपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में  चल रहे एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार का मैच रेनबो स्टार और राजमहल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें राजमहल की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर राजमहल की टीम ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। पहले खेलते रेनबो स्टार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में  19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाये। जवाब में राजमहल की टीम ने 4 विकेट खोकर  165 बनाकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजयी टीम के खिलाड़ी बिट्टू को दिया गया। जिसने बल्लेबाजी करते 38 रन बनाए और गेंदबाजी करते 2 विकेट झटके। अंपायर की भूमिका में गौरव सोनू और सत्यनारायण थे तो कमेंट्री अनिल राय और डेविड ने किया।