नाथनगर में एनएच-80 पर आज से 5 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। भागलपुर-सुल्तानगंज एनएच-80 पर नाथनगर में सोमवार से ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक 5 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए वैकल्पिक रूट बनाया गया है जिस होकर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस बारे में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता एनएन मिश्रा ने पुलिस उपाधीक्षक (नगर) को पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, लेकिन कोशिश होगी काम निर्धारित समय से पहले पूरा करा लिया जाय। दरअसल, यहां जैन मंदिर रोड का पानी निकालने के लिए पुलिया का निर्माण करना है। यहां पहले से एक पुलिया है जो बुरी तरह जाम है। इससे पानी नहीं निकल पाता है। पहले इस पुलिया की सफाई का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। अब यहां पुराने पुलिया का हूम पाइप निकालकर नया पाइप लगाया जाएगा और ढलाई किया जाएगा। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने पुलिस उपाधीक्षक को ट्रैफिक डाइवर्जन का प्लान भी दिया है। इसमें बताया गया है कि डोमासी ठाकुरबाड़ी से सुभार्ष चौक के बीच क्रॉस ड्रेनेज का काम होना है। इसके लिए एनएच-80 से गुजरने वाले बड़े वाहनों को चंपापुल के पास से साहेबगंज-सराय रोड होते हुए निकाला जा सकता है। वहीं नाथनगर से भागलपुर स्टेशन की ओर जाने वाले दोपहिया, तीन पहिया या अन्य छोटे वाहनों का परिचालन नाथनगर सुभार्ष चन्द्र बोस चौक से जैन मंदिर होते हुए ललमटिया चौक होकर कराया जा सकता है। पत्र की कॉपी जिलाधिकारी, एसएसपी और एसडीओ को भी दी गई है। इधर, ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि रविवार शाम तक उन्हें ट्रैफिक रेगुलेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।