नगर पंचायत अकबरनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को देर रात राम-सीता विवाह का मंचन हुआ। राम सीता विवाह की झांकी देखने के लिए आसपास इलाकों के भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। सात दिवसीय तक चल रहे रामलीला में तीसरे दिन धनुष तोड़ने के बाद सीता ने जयमाल राम के गले में डाल दिया।
उत्तरप्रदेश के विंध्य प्रयाग काशी से पहुंचे श्री राधे श्याम रामलीला मंडल के कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला व भजन कीर्तन से अकबरनगर क्षेत्र भक्तिमय में सराबोर हो गया है।कार्यक्रम में आए दर्शको द्वारा स्वरूपों की आरती उतारी। मंचन में उत्तरप्रदेश से आये राधेश्याम चौरसिया, आशीष पांडे, राजाराम, महिमा शंकर, सुनील कुमार, मनोज, रजनीश, पन्ना, आकाश के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। देर रात तक नाटक देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।