शहर के सभी व्यापारी जो जीएसटी से पंजीकृत हैं, वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अपने प्रतिष्ठान का नाम जीएसटी नंबर के साथ लगाना सुनिश्चित करें। यह बातें गुरुवार को चेंबर कार्यालय में हुई जनवरी माह की कार्यकारिणी बैठक में चेंबर के महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने जीएसटी विभाग से आए हुए पत्र पर चर्चा करते हुए कही।
इस बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की। बैठक में चेंबर द्वारा जारी दो व्हाट्सएप ग्रुप पर भी चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि चेंबर के कुछ पदाधिकारी जो पहले से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन हैं, वह उस ग्रुप से चेंबर का नाम एवं लोगो हटा दें। अब चेंबर के एक ग्रुप को ही वैधानिक माना जाएगा। इसमें चेंबर का नाम एवं लोगो लगा रहेगा।
बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया, अजीत जैन, सचिव सुरेश मोहता, प्रदीप जैन, अनिल कुमार खेतान, सह कोषाध्यक्ष आशीष सर्राफ, कार्यसमिति सदस्य सुमित जैन, ओमप्रकाश कनोडिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अनिल कड़ेल, अमरनाथ गोयंका, रमन शाह आदि लोग उपस्थित हुए।