गणतंत्र दिवस पर एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कालेज, सदर अस्पताल, शहीद चौक, नबाब चौक, मियांचक सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, आरसी एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल पोखरिया, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल विष्णुपुर के अलावे भाजपा, राजद, जदयू सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी संस्थाओं की गुणवत्ता में हो रहे सुधार होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल लगातार बिहार में प्रथम श्रेणी पर बनाया हुआ है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 1-1 कर्मियों के सम्मिलित प्रयास से व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है, जिसकी वजह से सदर अस्पताल ही नहीं अब बछवाड़ा पीएचसी एवं छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला का सर्वश्रेष्ठ संस्थान में अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर उन्होंने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित करने का काम किया है। सम्मान समारोह में स्टाफ नर्स में किरण कुमारी, कुमारी, रश्मि, बंदना, बिंदु कुमारी, रीमा कुमारी, सत्यभामा कुमारी, आनंद कुमार, अमरेश कुमार, विनीता सिन्हा, धीरज कुमार, संजय कुमार झा, सुनील मल्लिक, अर्जुन राम, राजकुमार यादव सहित 50 कर्मियों को सम्मानित किया किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त चिकित्सक सहित काफी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।