घोघा, । सरस्वती पूजा के अवसर पर घोघा बाजार सरस्वती मेला परिसर में चल रही तीन दिवसीय अखाड़े के दूसरे दिन 23 जोड़ी पहलवानों नें दांव आजमाया। दूसरे दिन अखाड़ा के विजेता वाराणसी के राजन पहलवान बने। कुश्ती का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। दूसरे दिन अखाड़ा देखने लगभग 18 हजार दर्शक पहुंचे। कुश्ती देखने कहलगांव एसडीएम व डीएसपी भी पहुंचे।
मेला अध्यक्ष ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, कोषाध्यक्ष नीरज दूबे, सचिव राजू यादव, व्यवस्थापक प्रताप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कई नामचीन पहलवानों की कुश्ती बांकी है जो रविवार को होगी। वहीं कई पहलवान शुरू से अपना दबदबा बनाये हुए है। फाईनल मुकाबला के बाद इस वर्ष के विजेता पहलवानों की घोषणा की जायेगी। विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार के अलावा अंग वस्त्र से सम्मानित किया जायेगा। रेफरी की भूमिका में पंकज दूबे व बबलू यादव ने संयुक्त योगदान दिया।