मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर चर्चा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला। इसमें अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र के साथ प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर शामिल थे। मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अमरकांत सिंह से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल ने महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर विस्तार से विमर्श किया। सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि प्राचार्य ने विश्वास दिलाया कि कुलपति ने सीनेट के अभिभाषण में विश्वविद्यालय के अधिनस्थ महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर भी अंगिका की पढ़ाई कराने का निर्णय ले लिया है। अब हमलोग शीघ्र ही नियमानुकूल विश्वविद्यालय से अंगक्षेत्र की मातृभाषा अंगिका की पढ़ाई आरंभ करने हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्राचार करेगें।
अंगिका की पढ़ाई के लिए प्राचार्य से मिला प्रतिनिधिमंडल;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]