भागलपुर में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर। कई जगहों पर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के हर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य काफी तेजी से चल रहा है। आज जीरोमाइल में सड़क के किनारे बने अवैध रूप से कई दुकानों को खाली कराया गया है।
दुकान खाली कराने के क्रम में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने दुकानों के चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में जाम की समस्या भी काफी है। जिससे लोग काफी हलकान व परेशान रहते हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा ही जमीन कराई गई थी मुहैया
अतिक्रमण हटाने के क्रम में स्थानीय युवक का कहना हुआ की हमारी पीढ़ी यहीं पर गुजर-बसर की है। हमारे पिताजी एवं दादा जी का भी व्यवसाय इसी दुकान से था। आज उसे तोड़ा जा रहा है, यह सही नहीं है। जबकि हम लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा ही यह जमीन मुहैया कराई गई है।
पहले भी किया गया था नोटिस
अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोटिस भी किया गया था। बाबजूद यंहा से लोगों ने जमीन खाली नहीं कि थी। जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। जीरोमाइल चौक पर अवैध रूप से बस भी लगाया जा रहा है। जाम का एक मुख्य कारण यह भी है। सुबह में स्कूली बच्चों को भी जाम से जूझना पड़ता है। वहीं प्रशासन की माने तो बस को भी यंहा पर लगाने से मना किया जाएगा। बस पड़ाव में ही जाकर बस लगाना होगा। ताकि आम लोगों को जाम जैसी समस्या से जूझना न पड़े।