भागलपुर। आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत के शुक्रवार को भागलपुर आगमन को लेकर सड़क, विक्रमशिला पुल से लेकर नदी मार्ग तक कड़ी सुरक्षा रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। वे नवगछिया में ट्रेन से उतरने के बाद सड़क मार्ग भागलपुर पहुंचेंगे। विक्रमशिला पुल पर पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। नदी मार्ग के पास भी चौकीदार एसडीआरएफ और दो नाव की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल के पास कई स्तर पर पदाधिकारी और जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा में 70 से ज्यादा पदाधिकारी, तीन सौ से अधिक पुरुष और महिला जवान और पचास से ज्यादा चौकीदार की प्रतिनियुक्ति रहेगी। शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष गश्ती पर रहेंगे। वरीय अधिकारी और मोहन भागवत के आगमन के दौरान भ्रमण पर रहेंगे। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत तमाम अधिकारियों ने गुरुवार को कुप्पा घाट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डाक स्कवायड को भी कुप्पाघाट ले जाया गया था।
सड़क से नदी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]