नवगछिया। समय पर वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नवगछिया नगर परिषद के सफाईकर्मी बुधवार को कामकाज ठप कर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। इस कारण बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी सफाई कार्य नहीं हुआ।
सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोगों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। इसके कारण भूखे मरने की नौबत आ रही है। हम लोगों का पीएफ कट रहा है लेकिन वह भी जमा नहीं होता है। लाचार होकर हम लोग आज काम बंद किया है। मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को मजदूरी ₹366 रुपये मिलती है। चिट्ठी ₹449 रुपये की आ गई है, लेकिन हम लोगों की मजदूरी नहीं बढ़ रही है। हड़ताल की सूचना पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत और नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर ने कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर सारी समस्याओं का निदान करते हुए मजदूरों की हड़ताल तुड़वायी। सभापति प्रतिनिधि ने कहा कि मजदूरों को माह लगने के बाद तुरंत पैसा मिलेगा। इसके अलावा पीएफ जमा होने की जो बात है उस पर भी बातचीत की जा रही है। सारी समस्या का निदान कर दिया गया है।