भागलपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए घुड़सवारी की शुरुआत की गई है। डीपीएस भागलपुर ने छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद के क्षेत्र में एक अद्वितीय अवसर देने की दिशा में यह कदम उठाया है। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे विद्यालय के छात्र सत्य, संकल्प, सम्मान एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर एक योग्य नागरिक बनें और अनुभव से वे अपने शिक्षण को पूर्ण करें। स्कूल की प्राचार्य अरुणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि यहां मारवाड़ी नस्ल और सिंधी नस्ल के घोड़ों पर बच्चों को घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। घुड़सवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी जाएगी। स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और इसी सिलसिले में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विश्वस्तरीय मूलभूत सुविधाओं का विकास काफी तेजी से कर रहा है। यह शहर का एकमात्र स्कूल है जहां जाने वाले छात्रों को घुड़सवारी सिखाया जा रहा है।
डीपीएस भागलपुर में घुड़सवारी की हुई शुरुआत;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]