काेविड की त्रासदी के बाद अब नगर निगम शहर के लाेगाें के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर याेजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम एक चलंत अस्पताल बनाने और चलाने की तैयारी कर रहा है। यह चलंत अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस हाेगा। इसमें डाॅक्टर भी रहेंगे और जरूरी दवा के साथ बाकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। निगम के जिस वार्ड से फाेन आएगा, वहां चलंत अस्पताल पहुंचेगा और मरीज का इलाज करेगा। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने इसके लिए पहल की है।
उन्हाेंने नगर निगम के बजट में इसका प्रावधान करने का सुझाव दिया है। साथ ही एक एंबुलेंस खरीदने का भी सुझाव दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पार्षद उसे अपने वार्ड में बुला सके और जरूरतमंदाें काे उसका लाभ दिला सकें। इसे भी निगम के बजट में शामिल किया जाएगा। एक दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तावित बजट काे रखा गया। इसमें कई तरह के सुझाव आए, जिसे उसमें शामिल करते हुए अब 27 फरवरी काे सामान्य बाेर्ड की बैठक में रखा जाएगा। फिर सामान्य बाेर्ड की बैठक में बजट पास हाेने के बाद उस दिशा में आगे पहल की जाएगी।
हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल काे बनाया जाएगा हाईटेक
इस बार नगर निगम के बजट में स्कूलाें काे बेहतर करने का भी प्रावधान किया गया है। इसमें हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल काे हाईटेक करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल का चयन किया जाएगा। इसके बाद उसे आधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा, ताकि उस इलाके के बच्चाें काे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आधुनिक तरीके से भी पढ़ाया जा सके। न सिर्फ स्कूल काे हाइटेक किया जाएगा, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में पड़नेवाले स्कूलाें की मरम्मत और रख-रखाव का भी प्रावधान किया गया है।
आगामी वित्तीय वर्ष में इस पर काम किया जाएगा। स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य प्रीति शेखर ने बताया कि प्राइमरी स्कूल काे हाईटेक बनाने का प्रावधान बजट में है। साथ ही खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियाें काे बढ़ावा देने की दिशा में भी पहल की गई है। बजट में उसके लिए प्रावधान है।
27 फरवरी काे सामान्य बाेर्ड की बैठक में निगम पेश करेगा बजट
खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान
बजट में हाेगा चलंत अस्पताल का प्रावधान
निगम के बजट में इस बार कहा गया है कि चलंत अस्पताल का प्रावधान किया जाए, ताकि जरूरत के हिसाब से उसे वार्ड में मरीज के इलाज के लिए भेजा जा सके। साथ ही एंबुलेंस का भी प्रावधान किया गया है। -डाॅ. वसुंधरा लाल, मेयर
हर वार्ड में जहां बिकती है सब्जी-फल, उससे हाेगी आमदनी
इस बार के बजट में नगर निगम ने अपने आंतरिक आय काे बढ़ाने पर विशेष जाेर दिया है। इसके लिए हर वार्ड में सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी, फल और कपड़े की फुटकर दुकानाें के लिए उस इलाके काे बांटकर उसकी बाेली लगाकर नीलामी की जाएगी, ताकि उस इलाके से निगम काे आमदनी हाे सके। अभी सड़क के किनारे जहां-तहां दुकानें लगा दी जाती हैं, इससे अतिक्रमण हाेने से आवागमन में भी लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय सिन्हा ने बताया कि उस पहलू पर बैठक में विमर्श किया गया है और उसे बजट में शामिल करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही शहर के बिजली के खंभे काे जाेन में बांटकर उसे भी किसी ठेकेदार काे दिया जाएगा, ताकि उस पर लगने वाले बैनर-हाेर्डिंग से निगम काे आमदनी हाे सके। इसके अलावा नगर निगम के क्षेत्र में इंट्री करनेवाले व्यवसायिक वाहनाें से टैक्स वसूलने पर भी विमर्श किया गया है, इसे भी बजट में शामिल किया जाएगा और फिर इस दिशा में पहल की जाएगी।