भागलपुर। चैंबर कार्यालय में कार्यकारिणी की मासिक बैठक अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। चैंबर से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ और सदस्यता को लेकर दो सदस्यों के आवेदन प्राप्त हुए। चर्चा के दौरान कहा गया कि हवाई अड्डा की चहारदीवारी का काम भागलपुर स्मार्ट सिटी के फंड से कराया जा रहा है। इसपर सदस्यों ने आक्रोश जताया कि भागलपुर में पहले हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा होनी चाहिए। आज के समय में हवाई अड्डा नए वाहन चालकों के लिए एक ट्रेनिंग का अड्डा बनकर रह गया है, जिसमें कई नए चालक अपनी गाड़ियां चलाते व सीखते हैं। भागलपुर को स्मार्ट सिटी के तहत मिली राशि का उपयोग भागलपुर में किसी अन्य आवश्यक कार्यों पर खर्च किया जाए जो उपयोगी साबित हो। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव सीए पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, सचिव सुरेश कुमार मेहता, प्रदीप कुमार जैन, पीआरओ दीपक कुमार शर्मा, कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार चोखानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
पहले हवाई सेवा शुरू करने की हो घोषणा;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]