नवगछिया, बिजली बिल में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि बिजली के दामों में तीस फीसदी की कटौती की जाए, बीपीएल परिवारों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाए, किसानों को पटवन के लिए फ्री बिजली दी जाए, अनाप-शनाप बिलिंग जो की गयी है उसमें तुरंत सुधार की जाए।
उन्होंने कहा कि तीनटंगा हो या ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा या मदरौनी बांध सरकार द्वारा बचाव के लिए कोई काम नहीं किया। अपराध नवगछिया में चरम पर है। यहां आज तक कभी बैंक डकैती नहीं हुई थी। नवगछिया को पुलिस जिला बना बरसों बीत गए लेकिन सरकार ने आज तक पूर्ण राजस्व जिला का दर्जा नहीं दिया। ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया। कटाव पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रही है उन्हें बसाने के लिए सरकार की कोई भी योजना नहीं चल रही है। प्रदेश सचिव सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ विष्णुदेव पासवान ने कहा लोजपा रामविलास चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी। कार्यक्रम में राजू पासवान, माला जयसवाल, अजय पासवान, कैलाश यादव, नवीन कुशवाहा, गोपाल शर्मा, प्रीतम सिंह, निशांत चौरासिया, बिजेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।