भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) के तहत रविवार को बांका व मुंगेर जिला क्रिकेट के बीच मैच हुआ। इस मैच में मुंगेर की टीम ने गुलरेज आलम के शानदार शतक (107 रन) की बदौलत बांका को 122 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सैय्यद गुलरेज आलम ने 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 107 रन, मो. शाहिद खान ने 57 रन (नौ चौका व एक छक्का) व आनंद कुमार ने 50 रन (छह चौका) बनाकर शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। राघवेंद्र प्रताप व हिमांशु ने दो-दो विकेट लेकर कुछ हद तक मुंगेर के बल्लेबाजों पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की। जीत के लिए 290 रनों का पीछा करने उतरी बांका की पूरी टीम मुंगेर टीम के गेंदबाज गोविंद देव चौधरी (31 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 33.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी। बांका के गुंजन कुमार ने 31 रन व मो. इश्तियाक आलम ने 29 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गोविंद के छह विकेट के अलावा अमित कुमार, आदित्य अंकित ने एक-एक विकेट लिया। मैच के निर्णायक रजनीश व दीपक रहे, जबकि मैच के पर्यवेक्षक सुधांशु शेखर रहे। मैच का आंखों देखा हाल अनीसा कुमारी ने सुनाया तो स्कोरर की भूमिका धर्मजय व अंकित ने निभाई। सोमवार को सुबह नौ बजे से भागलपुर व बांका क्रिकेट टीम के बीच मैच होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुबह आठ बजे तक अपनी रिपोर्टिंग कर देनी है। मैच के दौरान बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जॉन के इंचार्ज सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, बीडीसीए के कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, चयनकर्ता मो. हसन खान, मो. सादिक हसन, मो. फारूक आजम, मो. उमर, मो. मेहताब मेहंदी, डॉ. अर्जुन कुमार, करुण सिंह, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, मुरारी आदि की मौजूदगी रही।
गुलरेज के शानदार शतक की बदौलत मुंगेर ने बांका को 122 रनों से हराया;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]