भागलपुर, कबीरपुर स्थित बीएन कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे केपीएल सीजन 7 का बुधवार को 15वां मुकाबला किंग्स और स्लेयर के बीच खेला गया। मैच में किंग्स की टीम ने स्लेयर को 12 रन से हरा दिया।
टॉस स्लेयर ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी किंग्स टीम के बल्लेबाज मनीष ने नाबाद 121 रन, शानू मिर्जा के 44 रन, दीपक के 42 रन और तनवीर के 33 रनों की बदौलत 15 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्लेयर की ओर से गेंदबाजी में अबू तलहा, महताब और इजहार ने 1/1 विकेट लिया। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्लेयर टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। स्लेयर के बल्लेबाज सौरव ने 94 रन की आकर्षक पारी खेली। उनके साथ-साथ अबू तलहा ने 38, इजहार ने 35 और बिट्टू ने 26 रनों का योगदान दिया। मगर अपनी टीम को 12 रनों की हार से नहीं बचा सके। किंग्स की ओर से गेंदबाजी में मनीष ने 3, सैफ गौसुल और दीपक ने 1-1 विकेट झटका। मनीष को उनके हरफमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग तसनीम और शहजाद ने किया, जबकि स्कोरिंग सिबली और कॉमेंट्री अरमान और शहजादे ने किया। कमेटी के सदस्य अशरफ ने बताया कि गुरुवार को स्ट्राइकर्स का मुकाबला रॉयल्स से होगा।