मैगी के प्रचार को ले अमिताभ बच्चन सहित अन्य फिल्मी हस्तियों पर मुकदमा दर्ज कराने के मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है, इसलिए इसपर कोई कमेंट करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन सहित अन्य फिल्मी कलाकारों ने मैगी का प्रचार किया होगा, उस वक्त सरकारी इजाजत से ही इसकी बिक्री होती रही होगी। आज के समय में अगर मैगी सहित अन्य उत्पादों में हानिकारक तत्व पाए गए हैं तो इनकी जांच जरूरी है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि आज के समय में उत्पादों का प्रचार करने से पूर्व उसकी जांच-परख कर लेनी चाहिए।
अपने कामकाज के बारे में पूछे जाने पर प्रीती ने कहा कि फिलहाल वे अपना प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं। उन्होंने भागलपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां अब काफी कुछ बदल गया है।
News Source: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-artists-should-be-careful-in-promotng-products-preeti-jhangiani-12441897.html