बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) से मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेज दी गयी है। यानी अब बीएयू का जल्द ही एक्रिडिटेशन हो जायेगा और अगले सत्र में आईसीएआर के कोटे से बीएयू में नामांकन हो सकेगा।

मार्च 2020 में ही बीएयू का आईसीएआर से मूल्यांकन की वैद्यता की समय सीमा समाप्त हो गई थी। इसके पहले बीएयू ने एसएसआर भेज दी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसके एक्रिडिटेशन की वैद्यता को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। सितंबर 2021 में आईसीएआर से भेजी गयी एसएसआर के बाद 13 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। इसके अंतर्गत कुछ सुधार कर रिपोर्ट भेजी जानी थी। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुछ निर्णय लेने थे, लेकिन अस्थाई कुलपति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। मूल्यांकन में देरी होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए विवि प्रशासन उच्चाधिकारियों की बैठक में एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी की प्रत्याशा में आवश्यक बदलाव कर आईसीएआर द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट भेज दी। इस रिपोर्ट के भेजे जाने के बाद अब आईसीएआर जल्द ही मूल्यांकन के लिए …

Read more about बीएयू में आईसीएआर के कोटे से भी हो सकेगा नामांकन;
  • 0

गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;

सुल्तानगंज। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वैसे किसान जो गरमा फसल लगा रहे हैं। उनके लिए मूंग का बीज वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि प्रखंड के 187 किसान अबतक प्रत्यक्षण एवं मिनी किट योजना के तहत मूंग बीज का उठाव कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षण योजना में प्रखंड के 116 किसानों के बीच 9 क्विंटल 28 केजी तथा मिनी किट योजना में 71 किसान 5 क्विंटल बीज वितरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 योजनाएं प्रत्यक्षण, अनुदानित बीज एवं मिनी किट योजना है। प्रत्यक्षण योजना में पहले किसान को अपनी राशि लगाकर बीज लेना पड़ता है। जिन्हें बाद में नियमानुसार शत-प्रतिशत राशि उनके खाते में डाल दी जाती है। अनुदानित बीज योजना में 50% तथा मिनी किट योजना में 80% अनुदान की योजना है।

Read more about गरमा फसल के तहत मूंग का वितरण;
  • 0

खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। निशान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू श्याम के जयकारे के साथ नवगछिया जीरो माइल होते हुए ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम के तहत बरुन केजरीवाल, संदीप गुप्ता सहित सेवादारों द्वारा, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। निशान शोभायात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, अनिल केजरीवाल, रवि सर्राफ, रूपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, अशोक केडिया, बालकृष्ण पंसारी, संतोष यादुका, संदीप चिरानिया, प्रीतम चिरानिया, विकास चिरानिया, मनोज चौधरी, रंजीत उदयपुरिया, नंदलाल तिवारी, गौरीशंकर सर्राफ, शंभू सर्राफ, सुभाष वर्मा, राकेश भर्तिया, शंभू रुंगटा, अमित चिरानिया आदि साथ-साथ चल रहे थे।

Read more about खाटू श्याम के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा;
  • 0

वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;

जीबी कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक परिषद द्वारा वसंतोत्सव-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल ने की। मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव एवं मदन अहिल्या महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुदामा यादव थे। कार्यक्रम में लोक गायक ललित कुमार एवं उनकी टीम द्वारा झूमर, फगवा एवं चैता की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिससे छात्रों के बीच उमंग का माहौल बना।

इस अवसर पर नीलू कुमारी एवं शिवानी कुमारी ने नृत्य, डोली और निशा ने चुटकुला, नीतीश, भारती और नीतू ने कविता पाठ, स्वर्णा स्वराज ने झूमर, दिलखुश ने मिमिक्री तथा मंदोदरी ने होली के महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज्जमा, डॉ अभयकांत सिंह, डॉ रतिकांत ठाकुर, डॉ अजहर अली, मयंक मधुर, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, मनोज सिंह, प्रिंस राज एवं सैंकड़ों छात्र-छात्रायें आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ मोहिनी कुमारी और प्रो ममता कुमारी ने किया।

Read more about वसंतोत्सव में झूमर फगवा और चैता की भव्य प्रस्तुति;
  • 0

पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की पुष्प गोष्ठी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती, गोशाला रोड में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। सर्वप्रथम लायन प्रोटोकॉल के तहत लायन विश्व प्रार्थना तथा शहीदों के सम्मान एवं दिवंगत क्लब सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात लायन अध्यक्ष ने कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया।

आयोजन का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों से राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया में आयोजित हो, इसके लिए भी उनको प्रेरित किया।

पुष्प गोष्ठी की शुरुआत लायन पवन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के अध्यक्षीय कार्यकाल…

Read more about पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;
  • 0

12 मार्च को सूरत और 14 को भागलपुर से रद रहेगी यह ट्रेन, ब्रह्मपुत्र मेल व विक्रमशिला का नियमित होगा परिचालन;

भागलपुर और सूरत के बीच चलने वाली सूरत एक्सप्रेस (22948/22947) आगामी 14 मार्च को भागलपुर से और 12 तारीख को सूरत से नहीं चलेगी। ट्रेन का परिचालन रद होने के कारण आरक्षण करा चुके यात्रियों को पूरी राशि वापस की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नैनी सेक्शन में तीसरी लाइन के इंटरलाकिंग (एनआइ) का काम होगा। इसके लिए ब्लाक लेने के कारण इस ट्रेन को रद किया गया है। ट्रेन के रद रहने से होली पर घर लौटने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर कामाख्या से भागलपुर होकर चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 14 मार्च से नियमित चलने लगेगी।

Read more about 12 मार्च को सूरत और 14 को भागलपुर से रद रहेगी यह ट्रेन, ब्रह्मपुत्र मेल व विक्रमशिला का नियमित होगा परिचालन;
  • 0

कार्यक्रम:महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना के बारे में सोचना भी संभव नहीं: डीएम;

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में समारोह का किया गया आयोजन |

कलेक्ट्रेट स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य करने वाली महिला व बालिकाओं को डीएम कौशल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना नहीं की जा सकती। घर में बेटियों के बिना अनुशासन संभव नहीं है। आर्थिक आत्मनिर्भरता ही समाज में व्याप्त विषमता को समाप्त करने का एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेहद संवेदनशील होती है। यदि उन्हें प्रगति के समान अवसर मिले तो वह बेटों से कहीं ज्यादा प्रगति कर सकती है। डीएम ने कहा कि यदि महिला आत्मनिर्भर होगी तो वह समाज की किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से बच सकेगी। बेटियां केवल अपना ही नही बल्कि अपने माता पिता का भी सम्मान बढ़ा र…

Read more about कार्यक्रम:महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना के बारे में सोचना भी संभव नहीं: डीएम;
  • 0

मुंगेर-मिर्जाचाैकी फाेरलेन:फाेरलेन निर्माण में फ्लाई ऐश की आपूर्ति काे भेजा पत्र;

मुंगेर-मिर्जाचाैकी फाेरलेन के लिए एनटीपीसी काे फ्लाई ऐश की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए डीएम ने एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक काे पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि एनएचएआई की ओर से 124 किलाेमीटर लंबे चार पैकेजाें में मुंगेर-मिर्जाचाैकी फाेरलेन का निर्माण किया जाना है।

इसके लिए चार अलग-अलग रियायतग्राही के साथ एकरारनामा पिछले साल अप्रैल और जून में किया गया है। इस परियाेजना का 80 फीसदी भाग भागलपुर जिला में आता है। बताया गया कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिए एनटीपीसी कहलगांव से फ्लाई ऐश की आपूर्ति किए जाने के लिए अनुराेध किया गया था। लेकिन अब तक इस परियाेजना के लिए आपूर्ति नहीं की। वर्तमान में एनएच-80 पर झारखंड से आनेवाली निर्माण सामग्री के वाहनाें के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

सड़क पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और स्थानीय लाेगाें काे भी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अनुराेध किया है कि परियाेजना के लिए प्राथमिकता के आधार पर फ्लाई ऐश की आपूर्ति कराए जाने के जरूरी कार्रवाई की जाए, ताकि परियाेजना के तहत सड़क निर्माण का काम समय पर पूरा किया जा सक…

Read more about मुंगेर-मिर्जाचाैकी फाेरलेन:फाेरलेन निर्माण में फ्लाई ऐश की आपूर्ति काे भेजा पत्र;
  • 0

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी: एलएलएम में दाखिले के लिए 11 मार्च से हाेगा ऑनलाइन आवेदन;

टीएमबीयू में एलएलएम के सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से दाे अप्रैल तक हाेगा। मंगलवार काे नामांकन समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह के संयाेजन में हुई बैठक में तय किया गया कि आवेदन में एडिट का विकल्प तीन और चार अप्रैल काे दिया जाएगा।

पहली मेधा सूची सात अप्रैल काे जारी हाेगी। औपबंधिक नामांकन आठ से 15 अप्रैल तक लिया जाएगा। डीएसडबल्यू ने कहा कि शुल्क की रसीद के साथ डाॅक्यूमेंट का सत्यापन नाै से 19 अप्रैल तक किया जाएगा। स्वीकृत छात्राें की सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 21 अप्रैल काे जमा करनी हाेगी और दूसरी मेधा सूची 23 अप्रैल काे जारी की जाएगी।

20 सामान्य सीटाें पर दाखिले के लिए छात्राें काे एलएलबी तीन और पांच वर्षीय काेर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हाेना जरूरी है। राज्य सरकार का आरक्षण राेस्टर का नियम लागू हाेगा और वे छात्र अर्हता रखेंगे जाे 2020 तक विवि की एलएलबी परीक्षा पास कर चुके हैं। जबकि स्ववित्तपाेषित माेड की 15 सीटाें के लिए एलएलबी तीन व पांच वर्षीय काेर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हाेना जर…

Read more about तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी: एलएलएम में दाखिले के लिए 11 मार्च से हाेगा ऑनलाइन आवेदन;
  • 0

पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए 10 तक जमा होगा आवेदन;

भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दस मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता जलवायु संकट विषय पर आयोजित होगी। इसमें दो स्तर पर सर्किल लेवल और राष्ट्रीय लेवल पर प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय विद्यालय, आइसीएसई, सीबीएसई के वैसे छात्र जिनकी उम्र चार से 15 वर्ष के बीच वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

सहायक डाक अधीक्षक रोहित नंदन ने बताया कि डाक विभाग द्वारा युवाओं को पत्र लेखन के प्रति रूचि पैदा करने, सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय पर जागरूकता फैलाने एवं अपने विचार व्यक्त करने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय विद्यालय, आइसीएसई, सीबीएसई के वैसे छात्र जिनकी उम्र चार से 15 वर्ष के बीच है। वे भाग ले सकते हैं। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को पत्र लिखना है। जिसमें यह स्पष्ट किया हो कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्रवाई करनी चाहिए। यह हिन्दी या अंग्रेजी किसी में भी हो सकता है। यह अधिकतम आठ सौ शब्दों में लिखी जा सक…

Read more about पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए 10 तक जमा होगा आवेदन;
  • 0

प्याऊ के टेंडर की आज हार्ड कॉपी जमा होगी;

नगर निगम में प्याऊ निर्माण के लिए किये गए टेंडर के अनुसार सोमवार से हार्ड कॉपी जमा ली जाएगी। योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद ने बताया कि सभी संवेदकों को इसकी सूचना दे दी गई है। हार्ड कॉपी जमा होने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इसमें चयनित एजेंसी का फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा, तब वर्क ऑर्डर निर्गत किया जाएगा। बता दें कि सभी वार्डों में एक-एक नया प्याऊ बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पिछले चार महीने से चल रही है। एक बार टेंडर रद्द भी हो चुका है। री टेंडर के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की गई है।

Read more about प्याऊ के टेंडर की आज हार्ड कॉपी जमा होगी;
  • 0

अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;

महाशिवरात्रि के अवसर पर अजगैबीनाथ मंदिर से निकाली गई झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों में से सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले संस्था के निर्देशक को महंत के हाथों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं चलंत झांकी में प्रथम स्थान पप्पू साह को 11 सौ नगद एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड दिया गया। बैलगाड़ी में प्रथम सल्लन यादव, घोड़ा में प्रथम रविंद्र यादव, स्वागत द्वार में प्रथम कुटिदार संघ अबजूगंज, प्रसाद में प्रथम मीरा कृषि केंद्र के संजय चौधरी, झांकी में प्रथम स्थान बाल डमरू वाला सुमित कुमार को प्रथम पुरस्कार के साथ-साथ बाल झांकी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित करते हुए इन्हें 3100 रुपया नगद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। नवग्रह पर रावण का विजय रावण हैं हम के निर्देशक कुमार दीपांशु दीपक के नेतृत्व में निकाली गई इस झांकी के कलाकार मुकेश कुमार चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ युवा झांकी के क…

Read more about अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
  • 0

इंग्लिश चिचरौंन में 40 दिन से मोटर खराब, जलापूर्ति ठप;

 थाना क्षेत्र इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के वार्ड 3 में नलजल योजना का मोटर खराब होने के कारण पिछले 40 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। इस कारण आसपास के सैकड़ों लोगों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन हैंड पम्प का आयरनयुक्त दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीण बंशी कुमार, कपिल कुमार, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, रघुनंदन मंडल, गोरेलाल, सोनू, निशिकांत, मनोज ने बताया कि पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व ही मोटर खराब हुआ था। हम लोग चंदा कर एक बार मोटर को ठीक कराया लेकिन फिर खराब हो गया है। मोटर खराब की सूचना विभाग को कई बार दी गयी लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। बोरिंग की गहराई कम होने के चलते पानी में बालू भी आता है।

Read more about इंग्लिश चिचरौंन में 40 दिन से मोटर खराब, जलापूर्ति ठप;
  • 0

पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;

प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई। जानकारी हो कि पंचायतों से आए लाभुकों की वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त देने के लिए सभी से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, शपथ पत्र व जमीन का कागजात लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत के आवास योजना के प्रथम किस्त पाने वाले सभी लाभुक को बिचौलिया से दूर रहने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा राशि उठाव कर दो महीने के अंदर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। जिसके बाद उन्हें दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भी भेजी जाएगी। पहली किस्त में कुर्सी व दूसरी में लिंटर व ढ़लाई तक का निर्माण कार्य करना है। बताते चलें कि शनिवार को ईटहरी पंचायत के 10, सरबेला पंचायत के 74, महारस पंचायत के 48, रसलपुर पंचायत के 33 व जमालनगर पंचायत के 30 कुल 195 लाभुकों को 40,000 की राशि खाते में भेजी गई। जानकारी हो पीएम आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी योग्य परिवारों यानी लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। जि…

Read more about पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;
  • 0

किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ, 2000 हेक्टेयर में सिंचाई प्रभावित;

भीमनगर से कटिहार सब डिवीजन तक बड़ी नहर का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। नहर का चैनल ध्वस्त हो गया है। खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। इस कारण नहर में पानी छोड़े जाने के बावजूद किसानों को नहर में पंपसेट लगाकर फसलों में पानी पटवन करना पड़ता है। इससे किसानों को फसल उत्पाद में ज्यादा लागत पड़ती है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लगभग 2000 हेक्टेयर जमीन में नहर के पानी से सिंचाई होती थी, लेकिन विभाग के कुव्यवस्था के कारण किसानों को पानी पटवन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

Read more about किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ, 2000 हेक्टेयर में सिंचाई प्रभावित;
  • 0

सुविधा:आज भी खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर, करें भुगतान;

बिजली उपभोक्ता की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शहरी क्षेत्र का राजस्व संग्रहण केन्द्र (कलेक्शन काउंटर) रविवार को भी खुला रहेगा। बिजली विभाग के शहरी एसडीओ विपिन कुमार विजेता ने बताया कि बिजली बिल जमा करने से बचे सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर निश्चिंत हो जाएं। अन्यथा उनकी बिजली बकाया रहने के कारण कभी भी कट सकती है। जिन उपभोक्ता का लाइन बकाया पर काटा गया है। अभी तक बकाया राशि जमा किए बिना बिजली जलाते हैं। ऐसे में उन्हें शीघ्र बकाया राशि जमा करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

Read more about सुविधा:आज भी खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर, करें भुगतान;
  • 0

परेशानी:जानकी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब;

बनमनखी रेलवे क्षेत्र में तार टूटने से हुई याक्षियों को परेशानी;

पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पटना के रास्ते हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेल सूत्रों के मुताबिक दीनापट्टी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन संख्या - 18625 कोसी एक्सप्रेस निकल रही थी। तभी अचानक एक विशाल पेड़ की टहनी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार के ऊपर गिरी हुई थी। ट्रेन के निकलने के दौरान विद्युत तार इंजन में फस गई। करीब 300 मीटर आगे तक ट्रेन दौड़ती रही। इसके बाद चालक ने सूझबूझ से ट्रेन में ब्रेक लगाया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

Read more about परेशानी:जानकी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब;
  • 0

भागलपुर और बांका के 6610 मतदाता करेंगे वोटिंग:MLC चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान, 7 को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को होगी मतगणना;

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कु्मार सेन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। 4 अप्रैल 22 को मतदान तिथि व 7 अप्रैल 22 को मतगणना तिथि निर्धारित है। भागलपुर जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3698 है।

भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बने;भागलपुर जिला प्रशासन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका में 27 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता देंगे वोट;

एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता‌ वोट देंगे। इसमें भागलपुर में पंचायत प्रतिनिधि 3621, नगर निकाय में 67 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 10 शामिल हैं। बांका में पंचायत प्रतिनिधि 2826, नगर निकायत में 38 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 6 मतदाता हैं।

Read more about भागलपुर और बांका के 6610 मतदाता करेंगे वोटिंग:MLC चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान, 7 को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
  • 0

सबौर: 15 दिनों से बोरिंग खराब, 500 घरों को पानी की समस्या ;

नवनिर्वाचित नगर पंचायत सबौर के भूतेश्वरी माता मंदिर के समीप 15 दिनों से बोरिंग खराब हो जाने के कारण लगभग 500 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। ब्राह्मण टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, प्रेम नगर, आर्य टोला, पटेल नगर सहित अन्य जगहों के लोगों को इसी बोरिंग से पानी मिलता था। मोटर में खराबी होने के साथ ही बोरिंग से बालू मिला पानी आ रहा था। जो पीने योग्य तो दूर कपड़ा साफ करने के भी काम नहीं आ रहा था।

Read more about सबौर: 15 दिनों से बोरिंग खराब, 500 घरों को पानी की समस्या ;
  • 0

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की रोकथाम को लेकर योजना के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार से बैजलपुर पंचायत में बीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम किया गया। बैजलपुर पंचायत में बीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों को आवास योजना में किसी भी बिचौलिया के बिना सीधे लाभार्थी को राशि मिले इसके लिए लाभार्थियों को जागरूक किया गया। यदि पीएम आवास लाभार्थी से कोई राशि मांगता है तो सीधे लाभुक प्रखंड कार्यालय में आकर शिकायत करे, वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में 598 लाभुकों को पीएम आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया िक पंचायतों में 4 मार्च से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। बैजलपुर, परघड़ी, चंदेरी, लैलख पंचायत में कार्यक्रम किया गया। शनिवार को फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में कार्यक्रम होगा। 8 मार्च को लोदीपुर, ममलखा, फरका, शंकरपुर एवं खानकित्ता पंचायत में कार्यक्रम होगा।

Read more about पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;
  • 0

पीरपैंती:दो दिवसीय सुखद सत्संग में उमड़े श्रद्धालु;

प्रखंड के सुदूरवर्ती मोहनपुर गोबिंदपुर दियारा में आयोजित दो दिवसीय सुखद सत्संग के अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालु उमड़ पड़े। लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी असंगदेव महाराज ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रवचन किया। रामायण, महाभारत से लेकर राष्ट्रीय एवं विश्व परिदृश्य पर भी चर्चा की। उन्होंने लोगों को मानव धर्म के बारे में बताया तथा कहा कि मानव धर्म का पालन करो। नशा, व्यसन से दूर रहो। उन्होंने कहा कि कबीर स्वामी कहते हैं कि जीवों पर दया करो तथा आत्मा की पूजा करो। सत्संग में अन्य लोगों के अलावा पूर्व सांसद बुलो मंडल, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पीरपैंती, कहलगांव अध्यक्ष रंजीत साह, बासुकी यादव, जिला पार्षद जनार्दन आजाद, विष्णु खेतान आदि ने भी भाग लिया। संध्या आरती में भी पूर्व सांसद ने आरती की।

Read more about पीरपैंती:दो दिवसीय सुखद सत्संग में उमड़े श्रद्धालु;
  • 0