बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) से मूल्यांकन के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेज दी गयी है। यानी अब बीएयू का जल्द ही एक्रिडिटेशन हो जायेगा और अगले सत्र में आईसीएआर के कोटे से बीएयू में नामांकन हो सकेगा।
मार्च 2020 में ही बीएयू का आईसीएआर से मूल्यांकन की वैद्यता की समय सीमा समाप्त हो गई थी। इसके पहले बीएयू ने एसएसआर भेज दी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसके एक्रिडिटेशन की वैद्यता को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। सितंबर 2021 में आईसीएआर से भेजी गयी एसएसआर के बाद 13 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। इसके अंतर्गत कुछ सुधार कर रिपोर्ट भेजी जानी थी। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुछ निर्णय लेने थे, लेकिन अस्थाई कुलपति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। मूल्यांकन में देरी होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए विवि प्रशासन उच्चाधिकारियों की बैठक में एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी की प्रत्याशा में आवश्यक बदलाव कर आईसीएआर द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट भेज दी। इस रिपोर्ट के भेजे जाने के बाद अब आईसीएआर जल्द ही मूल्यांकन के लिए …