पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की रोकथाम को लेकर योजना के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार से बैजलपुर पंचायत में बीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम किया गया। बैजलपुर पंचायत में बीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों को आवास योजना में किसी भी बिचौलिया के बिना सीधे लाभार्थी को राशि मिले इसके लिए लाभार्थियों को जागरूक किया गया। यदि पीएम आवास लाभार्थी से कोई राशि मांगता है तो सीधे लाभुक प्रखंड कार्यालय में आकर शिकायत करे, वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में 598 लाभुकों को पीएम आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया िक पंचायतों में 4 मार्च से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। बैजलपुर, परघड़ी, चंदेरी, लैलख पंचायत में कार्यक्रम किया गया। शनिवार को फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में कार्यक्रम होगा। 8 मार्च को लोदीपुर, ममलखा, फरका, शंकरपुर एवं खानकित्ता पंचायत में कार्यक्रम होगा।