भागलपुर में दाल की कीमत सूबे में सबसे तेज है। दालों में तेजी का आलम यह है कि पटना व मुजफ्फरपुर ही नहीं पड़ोसी जिले खगड़िया, कटिहार व मुंगेर से भी महंगी दाल भागलपुर में बिक रही है। इसका खुलासा खाद्य आपूर्ति विभाग की जारी रिपोर्ट में की गयी है। सरकारी रिपोर्ट की दर और बाजार की कीमत में भी असमानता है। बाजार में कीमत सरकारी से एक-दो रुपये ज्यादा ही है। भागलपुर में कीमत अधिक क्यों है, इसकी सही जानकारी न व्यवसायी संघ को है, न प्रशासन को। अलबत्ता, उपभोक्ताओं को ऊंची कीमत पर दाल खरीदनी पड़ रही है।
50 लाख किलो दाल भागलपुर में बिकती है प्रतिमाह
जारी रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में अरहर दाल 108 रुपये, मसूर दाल 93 रुपये, मूंग दाल 104 रुपये, उरद दाल 108 रुपये और चना दाल 74 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इन जिंसों का बाजार भाव मुख्य बाजार में करीब-करीब एक समान है। जबकि गली-मोहल्ले की दुकानों में इससे ज्यादा है। खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि भागलपुर में दिल्ली और मध्य प्रदेश से दाल की सप्लाई होती है। प्रतिदिन 10 ट्रक दाल की आवक है। प्रतिमाह करीब 500 टन यानी 50 लाख किलो दाल की बिक्री भागलपुर में होती है। सिर्फ दलहन का करोड़ों रुपये का मासिक कारोबार होता है। भागलपुर आसपास के जिलों की बड़ी थोक मंडी भी है।
कीमतों में अंतर ब्रांड को लेकर होता है: डीएसओ
दाल की बेलगाम कीमत पर बंदिश को लेकर आपूर्ति विभाग के हाथ बंधे हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि एमओ को बाजार भाव संकलित करने की जिम्मेदारी दी गई है। बाजार में जैसा भाव है, उसी के हिसाब से वे रिपोर्ट देते हैं। अब बाजार में खाद्य सामग्रियों के मूल्य व स्टॉक के नियंत्रण का अधिकार जिलों से छिन गया है। कालाबाजारी या मुनाफाखोरी की शिकायत अधिक मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ही दुकानों की जांच आदि की जाती है। कीमतों में अंतर ब्रांड को लेकर होता है। यह जरूरी नहीं कि भागलपुर में जिस ब्रांड का रेट दिया गया है, वह पटना या मुजफ्फरपुर में भी हो। ब्रांड को लेकर विभाग से कोई गाइडलाइन नहीं मिला है।
विभिन्न जिलों में दाल के भाव
जिले का नाम अरहर मसूर मूंग उरद चना
भागलपुर 108 93 104 108 74
पूर्णिया 94 84 94 96 62
मुंगेर 108 84 108 108 73
खगड़िया 95 87 95 94 67
सहरसा 97 84 98 96 68
कटिहार 105 98 99 109 74
पटना 96 92 100 98 70
मुजफ्फरपुर 95 88 100 101 71
दरभंगा 90 86 100 110 70
मधुबनी 93 95 100 100 65
रोहतास 94 84 92 95 95
मोतिहारी 94 86 94 93 62
समस्तीपुर 105 86 102 104 68
नवादा 101 93 97 95 67
सारण 99 87 99 99 69