बिहार कृषि कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बीएयू हॉस्पिटल के सेहत केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें 75 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बीएयू के पीआरओ डॉ शशि कांत ने बताया कि मौके पर उपस्थित डॉ स्नेहिल स्नेहा एवं डॉ उज्जवल मीणा ने विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 75 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विदित हो कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल यह कार्यक्रम राज्य के 16 जिलों में मुख्यतः तीन तरह के कैंसर को केंद्रित करके चला रहा है। मुंह, ब्रेस्ट व बच्चेदानी शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत बीएयू सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ अंशुमान कोहली ने किया। इस मौके पर बीएयू के निदेशक प्रशासन डॉ राजेश कुमार ने अपना विचार रखा। वक्ताओं ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कैंसर से बचाव के लिए विशेष कर तंबाकू जनित कैंसर से बचने की सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक शारीरिक,परिवारिक,समाजिक रूप से ही नहीं तोड़ता बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरे समाज को कमजोर बना देता है। डॉ स्नेहिल स्नेहा ने कैंसर के शुरुआती लक्षण की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर किसी को शुरुआती लक्षण का पता चले तो तत्काल उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की जरूरत है। इस मौके पर वीएयु के कृषि अधिष्ठाता डॉ रेवती रमन सिंह, कुलसचिव डॉ एसके पाठक, डॉ आर डी रंजन डॉ सौरभ कुमार एवं मीडिया सेंटर के इंजीनियर शालिग्राम सहित अन्य उपस्थित थे।