अतिथि शिक्षक बहाली हेतु साक्षात्कार का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के अंदर शुक्रवार को भी अनिश्चितकालीन धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने कहा है कि जबतक संघ की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन मान नहीं लेता है तबतक एफिलिएटिड महाविद्यालय शिक्षक संघ मूल्यांकन कार्य को बंद कराते हुए कलम बंद हड़ताल करने को विवश होगा।
संघ के सचिव डॉ अमलेन्दु कुमार अंजन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैये से विवश होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। धरनास्थल पर स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय झा एवं मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अमरकांत सिंह एवं जीबी कॉलेज नवगछिया इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभांशु मंडल एवं एफिलिएटेड शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा व अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद धरना स्थल पर आए और संघर्ष के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। संघ के डा. सौरभ झा ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारे धैर्य का इम्तिहान न ले, अन्यथा आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। धरनास्थल पर संघर्षशील अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ के डॉ वसी हैदर, डॉ रोहित मिश्रा, डॉ मनोहर यादव, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ विभु रंजन, डॉ प्रकाश कुमार, मीरा कुमारी, डॉ आलोक वर्धन, डॉ विनय भारती, डॉ अनंत कुमार आदि मौजूद थे।