12 जुलाई को होने वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 63वां स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की।
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने अधिकारियों से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह और रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने प्रोवीसी को आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को सीनेट हॉल में मनाया जाएगा। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के पूर्व वीसी प्रो. नन्द कुमार यादव इंदु को विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में आमंत्रित किया गया है।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासनिक भवन परिसर स्थित अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। इसके बाद कुलध्वजारोहण किया जाएगा। पीजी म्यूजिक विभाग की छात्राओं द्वारा कुलगीत और स्वागत गान की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के संरक्षक टीएमबीयू के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय हैं। जबकि स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. रमेश कुमार करेंगे।
टीएमबीयू के कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव द्वारा स्वागत भाषण और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक गतिविधियों और विकास का प्रतिवेदन शामिल होगा। धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह करेंगे। सामूहिक राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव, खेल सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, डीओ अनिल सिंह, विवि अभियंता संजय यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
29 कर्मचारी होंगे सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। यह सम्मान प्रत्येक साल सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया जाता है। इस वर्ष 29 कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
टीएमबीयू का इतिहास
टीएमबीयू की स्थापना 12 जुलाई 1960 को हुई थी। इसके पहले कुलपति ब्रह्मदेव प्रसाद जमुआर थे। वह 19 नवंबर 1962 तक रहे थे। डा. सुनील शरण 29वें कुलपति थे। यह पहले कुलपति थे जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। 26 जून 1990 को वह कुलपति बने और 25 जून 1993 तक वह कुलपति रहे। वहीं वर्तमान में तो डा. हनुमान प्रसाद पांडेय प्रभारी कुलपति हैं जो स्थापना दिवस पर भी भैतिक रूप से उपस्थित नहीं होंगे। वह संभवत: ऑनलाइन उपस्थित रह सकते हैं। वह 24 सितंबर 2021 से प्रभारी कुलपति के पद पर हैं। इनके पहले डा. नीलिमा गुप्ता नियमित कुलपति के रूप में तो आई थीं लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया था। 57वें कुलपति डा. रमाशंकर दुबे सात फरवरी 2014 को कुलपति बने थे और तीन साल पूरा कर छह फरवरी 2017 तक कुलपति रहे। वर्तमान में इस विवि के कॉलेज भागलपुर सहित बांका में हैं और प्रत्येक साल सिर्फ स्नातक में करीब 60 हजार छात्र नामांकन लेते हैं।