Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट और फूड फ्लाजा चालू नहीं हो सका है। गुरुवार को रेल एडीआरएम सुजीत कुमार पहुंच कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा कांवरियों के लिए किए गए व्यवस्था और की जाने वाली व्यवस्था को देखा। एडीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर लगे लिफ्ट एवं फूड फ्लाजा अगले दो दिनों के अंदर चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में जिस तरह की व्यवस्था की गई थी, वह व्यवस्था इस बार भी रहेगी। मेला को लेकर मालदा डिविजन द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग एक मेला अधिकारी बनाए गए हैं। जो यहां आकर रेलवे की व्यवस्था देखेंगे। सीसीटीवी कैमरे स्थाई रूप से लगाया गया है। कांवरियों को स्टेशन पर कोई परेशानी न हो इस पर विशेष नजर रखा जाएगा।