Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अनब्रांडेड खाद्यान्न व अन्य खाद्य पदार्थो को जीएसटी के परिधि में लाने व इन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत कर का प्रावधान किये जाने के प्रस्ताव का विरोध भागलपुर खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने किया है। उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि इन वस्तुओं को पांच प्रतिशत कर देयता की श्रेणी में लाने से एक ओर जहां व्यवसायियों की प्रक्रियात्मक जटिलताएं बढ़ेंगी वहीं दूसरी ओर आम जनों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। इस निर्णय का विरोध देश के व्यापारिक संगठनों ने किया है। व्यापारिक संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, नई दिल्ली की ओर से 16 जुलाई को संपूर्ण देश में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का आह्वान किया गया है। जिसका समर्थन भागलपुर खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने किया है। इस दौरान सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।