अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीओ मधुकांत की अघ्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय समिति एवं एनटीपीसी के बीच हुई। बैठक में एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारीयोम से कहा कि 15 दिनों के अंदर खतरनाक हो चुके कहलगांव गंगा घाट और बटेश्वर स्थान के गंगा घाटो ं ठीक कराएं। दोनों स्थानों के हाईमास्ट टावर लाईट को भी ठीक कराएं। सर्वदलीय समिति की मांगों के आलोक में एनटीपीसी को एसडीओ ने कहा कि सावन का महीना है। बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों से कांवरिया स्नान करने आते हैं। जल भरकर विभिन्न मंदिरों को जाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हाई मास्ट लाइट और घाटों के मरम्मत के कामों को जल्द कराने का निर्देश दिए।
वहीं सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने बताया कि एनटीपीसी के आसपास की सभी सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। जिसपर एनटीपीसी के अधिकारीयों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सदस्यों ने मुरकटिया चौक से कहलगांव सडक के बारे में एसडीओ से एनटीपीसी की शिकायत करते हुए कहा कि 18 जुलाई 2022 को इस सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से एक साल हो जायेगा। लेकिन इस सडक का निर्माण आज भी अधूरा है। वहीं एक नम्बर गेट से लेकर बजरंगबली मंदिर तक सड़क निर्माण का टेंडर हो जाने के बाद भी काम प्रारंभ नहीं कराये जाने पर दुख जाहिर किया। इसके अलावा भी सर्वदलीय समिति के सदस्यो ने शहर में पीएचईडी विभाग द्वारा सडक में पाईप विछाने के लिए किये गये गड्ढों की भराई कराने की मांग भी की। बैठक में एनटीपीसी की ओर से अभियंता संजय जयसवाल तथा सर्वदलीय समिति कि ओर से प्रवीण राणा,नीतिन कुमार, शुभेंदु कुमार सिंह,सुजीत कुमार मिश्रा,पंकज कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।