लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी (सत्र 2022-2023) के नए अध्यक्ष प्रणव सुचंती होंगे। जबकि सचिव संजय कुमार व कोषाध्यक्ष सुनीता सर्राफ होंगी। स्थानीय एक होटल में संस्था की नयी टीम का गठन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मधेश्वर सिंह, उप जिलापाल विनोद अग्रवाल, गुणवंत मलिक, प्रकाश नंदा, उज्जैन मालू, अध्यक्ष विशाखा जैन, प्रणव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौक पर पूर्व सचिव शंभू भगत ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए डॉ. एसके पणजीकार, डॉ. अलका सिंह, डॉ. रेहान व डॉ. ऐश्वर्या लक्ष्मी को, लायन ऑफ द ईयर अजीत जैन, आउट स्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर उज्जैन मालू, स्टार परफार्मर का पुरस्कार प्रमोद पोद्दार को मिला। कोषाध्यक्ष के रूप में संजीता साह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उज्जैन मालू को एमजी एफ बनने पर बधाई दी गयी। अध्यक्ष विशाखा जैन ने क्लब में सराहनीय योगदान देने वाले सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नवनीत सर्राफ ने अतिथियों का स्वागत व सुनील दारूका ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर अलका दुग्गड़, प्रिया दारूका, गोपाल खेतड़ीवाल, डॉ. पंकज टंडन, महेश राय, ज्योतिपुंज मोहरोत्रा, प्रज्ञा कुमार, सुमित टंडन आदि मौजूद थे।
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की नयी टीम गठित;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]