संबंध भागलपुर की ओर से रविवार को आदमपुर में हरिशंकर परसाई द्वारा रचित नाटक ‘मैं नर्क से बोल रहा हूं का मंचन किया गया। अनुभवी रंगकर्मी व संबंध के सचिव रितेश रंजन द्वारा निर्देशित इस एकल नाटक में अनुलय कुमार अनु ने अपने शानदार अभिनय के माध्यम से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
इस नाटक में आम लोगों के दर्द और दो वक्त की रोटी के लिए उनके संघर्ष को रोचक ढंग से दर्शकों के सामने रखा गया। एक गरीब ईमानदार आदमी लाचारीवश भूख से मरकर जब नर्क पहुंचता है तो वहां न्याय की भीख मांगने ईश्वर से मिलने जाता है लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगती है। नाटक में कई ऐसे व्यंग्यात्मक दृश्य और संवाद आते हैं जो हमें सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर चिंतन करने के लिए विवश कर देते हैं। मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज सिंह, डॉ. चन्द्रेश, केके सिंह, डॉ. देबज्योति मुखर्जी, डॉ. मंजीत किनवार, मिथिलेश कुमार, विक्रम, वर्षा रानी, डॉ. चैतन्य प्रकाश, श्वेता भारती आदि मौजूद थे।