तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों का गुस्सा तीसरे दिन भी कम नहीं रहा। एक ही नारा टीएमबीयू को स्थायी कुलपति दिया जाए की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ा रखा। हालांकि प्रदर्शन को लेकर टीएमबीयू के पदाधिकारी व कर्मी बाहर से ही लौट गए। सुबह 10 बजे से ही छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को बंद किया गया।
छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जब तक राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की प्रतिनियुक्ति नहीं होती है, तब तक विश्वविद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी। युवा राजद के जिला प्रवक्ता बिहारी गर्ग एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज ने कहा कि विश्वविद्यालय में विगत आठ माह से कुलपति के नहीं रहने से छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी सभी परेशान हैं। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली चरमरा गई है। छात्र राजद के प्रधान महासचिव चंदन यादव एवं प्रवक्ता आशुतोष यादव ने कहा है कि स्थायी कुलपति के नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अनिश्चितकालीन तालाबंदी के दौरान छात्र राजद के जिला अध्यक्ष राजा राधिका रमन, पूर्व छात्र संघ प्रतिनिधि लालू यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, छात्र संघ काउंसिल सदस्य गुलशन कुमार, आनंदी यादव, नीतीश कुमार, कुंदन यादव, दयानंद यादव, सावन कुमार, प्रिंस यादव, मनोज कुमार, गोविंद कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, गुंजन यादव, मुकुंद, राहुल ,राजीव, मनोज, शरद, अनीलेश सहित कई छात्र राजद के कार्यकर्ता शामिल थे।