कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा बुधवार अपराह्न में निकलेगी। 109 वर्षों से लगातार पड़ाव संघ के बैनर तले कहलगांव से बासुकीनाथ धाम तक सावन में कांवर यात्रा निकाली जाती रही है। इस कांवर यात्रा में हजारों शिवभक्त समूह में कांवर लेकर पैदल जाते हैं ।
पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिवभक्त शामिल होंगे। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र होगा। उक्त कांवर में समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है, जिसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 25 जुलाई तक कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद आदि गायकों द्वारा पूरे रास्ते भर रंगारंग, भजन, संकीर्तन किया जाएगा। वहीं अजीत सिंह ग्रुप के वादन रहेंगे तो कानपुर के आनंद गुप्ता की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। 20 जुलाई की रात्रि घोघा में सांसद अजय मंडल द्वारा कांवरियों को खाने ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 21 जुलाई को दिन में सन्हौला में विधायक पवन यादव द्वारा कांवरियों की सेवा की जाएगी।