अभाविप की नवगछिया इकाई द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता एवं स्थाई कुलपति की मांग को लेकर जीबी कॉलेज नवगछिया एवं बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया में हस्तलिखित पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री शिवम झा ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता अपने शीर्ष पर है। कुलपति कभी विश्वविद्यालय देखने तक नहीं आते हैं और छात्रों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अभाविप अपने हस्तलिखित पोस्टर के जरिए विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने, प्रवेश परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था ठीक हो, विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करो, दीक्षांत समारोह के नाम पर लिए गए पैसे की वापसी हो, कॉलेज की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान के साथ अन्य मांगें भी रखी गयीं। मौके पर नगर सह मंत्री डबलू कुमार, मंजीत कुमार, सूरज यादव, रोहित, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]