बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर में मजलिस पढ़ते हुए मौलाना नासिर हुसैन ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन पर जो जुल्मों सितम यजीद ने किया था उसे शायद ही कोई भूल सकता है। क्योंकि यजीद ने न कोई उम्र का ख्याल रखा, न ही महिलाओं का ख्याल रखा। बच्चे से लेकर बड़ों तक पर जुल्म ढाए। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत अल्लाह की बारगाह में ऐसी कबूल हुई कि आज तक इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का नाम जिंदा है और उस वक्त के शासक यजीद का कोई नामोनिशान भी बाकी नहीं है। मजलिस के बाद नोहा खानी हुई। बड़ा इमामबाड़ा के अलावा छोटा इमामबाड़ा, मुसी साहिब के इमामबाड़ा, रज्जन साहब का इमामबाड़ा, बागबाड़ी के इमामबाड़ा मजलिस हुई । जिला शिया वक्फ कमेटी भागलपुर के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से शाम साढ़े पांच बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा। जो मुस्लिम स्कूल समपार होता हुआ मोहदीनपुर तक जाएगा। फिर उसी रास्ते से 10:30 बजे बड़ा इमामबाड़ा लौटेगा। इसके अलावा 10 अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से सुबह 10.30 बजे अलम का जुलूस निकाला जाएगा जो शाम छह बजे शाहजहां स्थित कर्बला में पहलाम कर दिया जाएगा। इस बार काफी संख्या में भागलपुर शहर से बाहर रहने वाले वाले भागलपुर मोहर्रम मनाने आ गए हैं। इसमें विदेश से भी है और भारत के विभिन्न शहरों से भी आए हैं।
सात अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से निकलेगा जुलूस;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]