मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस बारे में प्रशासन का आदेश बिजली कंपनी को मिल गया है। जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति को नियंत्रित रखने और जरूरत के अनुरूप आपूर्ति बहाल करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। उस कंट्रोल रूम में सहायक अभियंता स्वयं मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता भी निगरानी करेंगे।
तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद की जा सकती है। जिन इलाकों में जुलूस नहीं रहेगा या जुलूस निकल जाएगा उस इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा किया जाएगा। जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन की पूरे जुलूस मार्ग में कार्यपालक अभियंता के स्तर से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।