भुस्टा-भूटा समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रभारी कुलपति हनुमान प्रसाद पाण्डेय को हटाने की एक सूत्री मांग को लेकर सोमवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। आन्दोलन में भुस्टा अध्यक्ष प्रो. डीएन राय, भूटा अध्यक्ष प्रो. मिहिर मोहन मिश्र, भुस्टा महासचिव प्रो. जगधर मंडल, भूटा महासचिव प्रो. पवन कुमार सिंह, डा. चन्द्र लोक भारती, डा. केके मंडल, डा. अशोक ठाकुर, डा. मुश्फिक आलम, प्रो. विजेन्द्र कुमार, डा. कंचन प्रसाद, डा. मनोरमा सिंह, डा. उमेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे। धरना में विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह उपस्थित होकर शिक्षकों के एक सूत्री मांग का समर्थन किया। शिक्षक संगठन द्वारा विधान पार्षद को एक ज्ञापन सौंपा गया कि वे अविलंब शिक्षकों की मांग को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं महामहिम स्तर पर रखकर विश्वविद्यालय को अराजकता से मुक्त कराने में मदद करें।
भुस्टा-भूटा समन्वय समिति का विश्वविद्यालय में छठे दिन भी जारी रहा धरना;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]