हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। नौ अगस्त को शहरी क्षेत्र में 11 महापुरूषों की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। 11अगस्त को तरंगा यात्रा और 12 अगस्त को प्रभातफेरी निकाला जाएगा।
तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर बैठक
14 अगस्त को निकाली जाने वाली अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा की तैयारी की समीक्षा करने के लिए आयोजन समिति की बैठक सोमवार को राजीव कांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद , प्रशांत विक्रम , शिशुपाल भारती ,कमल जयसवाल , देवाशीष बनर्जी , प्रो ऐजाज अली रोज, रमा शंकर सिंह , मंजीत केनवार ,मनोज पंडित,श्वेता भारती आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि भगलपुरवासियों में अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। सभी सामाजिक संगठन एवं सभी धर्मो के लोगों ने झांकी के साथ भाग लेने की सहमति दी है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।