नवगछिया। खरीक प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुवगंज, नागरटोला, खरीक बाजार, कड़हरू, पूर्वी व पश्चिमी घरारी समेत विभिन्न गांवों से सुबह और शाम में मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा तिरंगा के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद…या हुसैन समेत अन्य नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। युवाओं के हाथों में निशान के साथ लहराता तिरंगा देखते बन रहा था। सभी जुलूस में शामिल युवाओं की टीम जगह-जगह खेल-प्रदर्शन करते हुए खरीक बाजार स्थित गोल चौक पहुंचा। जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ। इसके बाद बारी-बारी से सभी जुलूस अपने-अपने गांव-गांव लौटे। देर शाम पहलाम के लिए पुनः गांव से जुलूस निकालकर गोल चौक पहुंचे। जहां देर रात पहलाम के लिए करबला जाने का सिलसिला जारी था। वहीं मुहर्रम कमेटी की ओर से मो. नजाकत अंसारी, नेमत अंसारी, कमरूज्जमा अंसारी थे। नवगछिया एसपी एसके सरोज, एसडीओ यतेन्द्र पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य अफसरों ने भी जुलूस का जायजा लिया और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखा।
खरीक : तिरंगा के साथ निकाला गया ताजिया जुलूस;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]