Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कहलगांव प्रखंड के बरेनी गांव में मुर्हरम के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के इलाका के आधा दर्जन अखाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न अखाड़ों के खलीफा के साथ खिलाडियों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। लाठी खेल, भाला, बरछा, तलवार, बाना, सैफ, गतका, बनेठी, काता आदि से अपने करतब दिखाकर दिखाये। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर निर्णय देते हुए खेल के अनुसार प्रथम पुरस्कार वनसप्ति गांव की टीम को दिया गया। वनसप्ति के मो. दस्तगीर प्रतियोगिता में अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर रौशनपुर की टीम और तीसरा पुरस्कार प्यालापुर की टीम रही। खिलाड़ियों को एसडीओ मधुकांत, जिप सदस्या रींकी कुमारी एवं प्रवीण कुमार राणा द्वारा पुरस्कार दिया गया।